Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पश्चिम बंगाल के साहित्यकार विभूतिभूषण बंदोपाध्याय की 130वीं जयंती गुरुवार को गौरी कुंज उन्नयन समिति दाहीगोडा की ओर से गौरीकुंज परिसर में मनाई गई. मुख्य अतिथि रविंद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता के प्रोफेसर सुरंजन ने विभूति बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद अन्य अतिथि एवं समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने माल्यार्पण किया. जयंती के अवसर पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हर वर्ग के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : भाजपा जिला कार्यालय में बाबूलाल सोरेन का हुआ भव्य स्वागत
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि किसी भी समाज के लिए साहित्य और संस्कृति काफी मायने रखती है. साहित्य और संस्कृति का ज्ञान होने से एक अच्छे इंसान बन सकते हैं. विभूति बाबू की यह कर्मभूमि रही है. इसके कारण घाटशिला की पहचान देश और दुनिया में है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गौरीकुंड परिसर में आयोजित की जाएगी. मौके पर आईसीसी कंपनी के ईडी श्याम सुंदर शेट्टी, काबू दत्ता, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, सुजान सरकार, आनंद अग्रवाल, शिल्पी सरकार, साधु चरण पाल सहित समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण
Leave a Reply