Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, महानिदेशक, एनसीसी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एनसीसी रिफ्रेशर ट्रेनिंग कर सोमवार को घाटशिला लौटे. प्रशिक्षण 1 जुलाई से 20 जुलाई तक एनसीसी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी नागपुर में आयोजित की गई थी. प्रशिक्षण पूरा कर लौटने पर एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार को विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल व प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कोल्हान आयुक्त ने अधूरे कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
इस प्रशिक्षण द्वारा एनसीसी अधिकारी को पदोन्नति प्राप्त होती है. एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने इस प्रशिक्षण शिविर को साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आपको अपने फिटनेस की और सचेत करता है और एक रेजीमेंट जीवन जीने का मौका प्रदान करता है. इस प्रशिक्षण में एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित अधिकारी कैडेट के रूप में चयन किया गया और सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 32 सरकारी विद्यालयों में लाइब्रेरी के लिए खरीदी जाएंगी पुस्तकें