Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप कॉलेज रोड पर गुरुवार को बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल स्कूटी सवार को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ. आरएन टुडू ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल बांधडीह गांव निवासी चितरंजन मन्ना को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. डॉ. टुडू ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट होने के कारण रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चितरंजन मन्ना सेंट्रल बैंक से कॉलेज रोड की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार दिलीप कुमार भगत ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दिलीप कुमार भकत को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस बाइक और स्कूटी को जब्त कर दिलीप को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घरेलू हिंसा रोकने के लिए जेंडर रिसोर्स सेंटर की होगी स्थापना : बीडीओ
[wpse_comments_template]