Ghatshila (Rajesh Chowbey) : फुलडुंगरी बस स्टैंड की नीलामी होते ही अंचल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को बस स्टैंड की सफाई शुरू कराई जा रही है. इस संबंध में नीलामी लेने वाले रामदास हांसदा ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये में वर्ष 2024-25 के लिए लिया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन फीता काट कर स्टैंड की वसूली शुरू कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सिविल सर्जन मरीजों का इलाज जमीन पर हो रहा, बेड लगवाएं – प्रतिनिधि
हालांकि मंत्री से अभी समय नहीं मिला है, उम्मीद है कि शनिवार या रविवार को उद्घाटन कराया जाएगा. लगभग चार माह अंचल कार्यालय से स्टैंड की राजस्व वसूली की गई थी उस दौरान साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा है. राजस्व कर्मचारी कृष्णा राय ने बताया कि अंचलाधिकारी के निर्देश पर साफ सफाई कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पलामू : स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमृत शुक्ला
Leave a Reply