Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कुछ दिन पहले कहा था कि झामुमो 81 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी कर रही है. इसके बाद जेल से बाहर आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा, तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही है. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने सोमवार को घाटशिला दौरे के क्रम में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के दौरान पिछले दिनों आईसीसी कंपनी के स्पोर्ट्स मैदान की दीवार तोड़ी गयी थी जो आज तक नहीं बनी. भाजपा को जल्द से जल्द दीवार निर्माण कराना चाहिए. भाजपा केंद्र में तीसरी पारी खेल रही है. ऐसे में आईसीसी कंपनी को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए, क्योंकि आईसीसी कंपनी से ही घाटशिला की पहचान है. इसे लोग ताम्र नगरी के रूप में जानते हैं. इसलिए केंद्र सरकार पहल कर कंपनी तथा बंद पड़ी माइंस को जल्द से जल्द खुलवाए. यहां के हजारों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मनोहरपुर में विद्यार्थियों के बीच सांसद ने किया साइकिल का वितरण
Leave a Reply