Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दुर्गापूजा के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंंंडलल, घाटशिला के क्षेत्र में बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसकी जानकारी विद्युत सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि 33 केवी आमाईनगर फीडर से सटे पेड़ों की कटाई-छंटाई एवं मरम्मत कार्य हेतु फीडर लाइन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सेवा बाधित रहेगी. विद्युत सेवा प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में 33 केवी आमाईनगर से जुड़े विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, आमाईनगर से संबंधित 11 केवी घाटशिला, 11 केवी, दाहीगोड़ा एवं 11 केवी राजस्टेट से जुड़े क्षेत्रों में बाधित रहेगी. इसमें घाटशिला मेन रोड, गोपालपुर, दाहीगोड़ा, लालडीह, फुलडुंगरी, कॉलेज रोड़ राजस्टेट, काशीदा एंव आमाईनगर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Chandil : निर्माणाधीन सड़क पर टोल टैक्स लेने के विरोध में गोलबंद हो रहे ग्रामीण
[wpse_comments_template]