Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत सचिवालय में शनिवार को काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थीं. श्रीमती मुर्मू ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिला समूह के सदस्य अब सहकारी समिति के रूप में परिवर्तित हो गए हैं. पूंजी निर्माण करने में सक्षम हैं. सरकारी योजना में महिला समूह को उचित भागीदारी मिलनी चाहिए. इससे बिचौलिया प्रथा पर रोक संभव है. बिचौलिया हावी होने के कारण योग्य लाभुक सरकारी लाभ की योजना से वंचित हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वार्ड 30 में साफ-सफाई के साथ-साथ पार्क की जीर्णोद्धार की मांग
सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता मिलने से महिला समूह के सदस्यों के बीच रोजगार के अवसर का सृजन होगा. श्रीमती मुर्मू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला समूहों के सदस्यों को पुरस्कृत किया. इससे पहले अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. संगठन द्वारा वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान कालीपद पाल, संगठन के अध्यक्ष चंदना पातर, सचिव सरस्वती सिंह,कोषाध्यक्ष मीनू सीट, संजुक्ता नायक, शीला मंंडल, बबिता भकत, नमिता रानी पाल, गन्धेश्वरी भकत, पूनम गोराई, सीमा रानी सिंह, रीमा सिंह, मनप्रीत कौर समेत महिला समूह के अनेक सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वार्ड 30 में साफ-सफाई के साथ-साथ पार्क की जीर्णोद्धार की मांग
Leave a Reply