Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के घाटशिला एवं काशीदा पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी. पंचायत सचिव, मुखिया, मनरेगा कर्मी की हड़ताल के कारण पंचायत स्तर के कार्य का निष्पादन नहीं हो पाया. स्वास्थ्य विभाग, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना एवं विद्युत विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को उपलब्ध कराया गया. अंचलाधिकारी निशांत अंबर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार ने दोनों पंचायत में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजना के संबंध से विस्तृत जानकारी दी . इस दौरान शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई दी गई. अंचल कार्यालय की ओर से आय, जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिया गया.
इसे भी पढ़ें : DGP करेंगे हर जिले का दौरा, समीक्षा कर लोगों की जानेंगे समस्या