- पूजा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग
- दुर्गा पूजा के समय डीजे बजाने पर रोक का विरोध
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक शनिवार को घाटशिला के एक होटल में कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि घाटशिला अनुमंडल की सभी पूजा कमेटी द्वारा 13 अक्टूबर को ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. बैठक के दौरान घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि 25-30 वर्ष के बाद भी प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की कई पूजा कमेटी को लाइसेंस नहीं दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सबसे बड़ी समस्या है. कम से कम पूजा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल हो इसके लिए पहल की जानी चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के समय डीजे बजाने पर रोक लगा दी जाती है यह नहीं होना चाहिए. बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष तपन बरुआ, बबीता मिश्रा, महासचिव ललन यादव, संयुक्त सचिव श्याम शर्मा सहित दुर्गा पूजा कमेटी के मानस दास, उत्तम सिन्हा, अशोक कुमार महाकुड, आशीष राय, नवल सिंह, लोबिन सिंह, हर बल्लभ भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल
उपायुक्त के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा : दुलाल भुईयां
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष दुलाल भुईयां ने कहा कि सेंट्रल पूजा समिति ग्रामीण क्षेत्र की पूजा कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव का स्वागत करती है. सोमवार को सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के साथ उपायुक्त की बैठक होगी. उस बैठक में इन समस्याओं को जोरदार तरीके से रखा जाएगा. उन्होंने सभी दुर्गा पूजा कमेटी को कहा कि श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजा करें कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी आपके साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में चलाया गया स्वच्छता जागरुकता अभियान
Leave a Reply