- 912 में 707 परीक्षार्थी हुए शामिल
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को घाटशिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 707 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी. यहां 912 विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें 707 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : समाजसेवियों ने जरूरतमंद के बीच किया वस्त्र का वितरण
प्रवेश से पूर्व केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने सभी को सूचित कर दिया था कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड एवं काली स्याही के बॉल पॉइंट पेन के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. बैग, मोबाइल फोन एवं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना पूरी तरह वर्जित है. निर्देशानुसार सभी परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण ढंग से प्रवेश किए. सभी की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुटी पोटका भाजपा
परीक्षा में कोई अनियमितता ना हो, इसको लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. एसडीएम सच्चिदानंद महतो, एसीडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, पेट्रोलिंग दंडाधिकारी समीर कच्छप, स्टेटिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार, घाटशिला थाना प्रभारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, सह केंद्राधीक्षक डॉ पीके गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप चंद्र, उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमा सिंह परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे. बता दें कि ऐसी कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में राज्य एवं राज्य के बाहर कई स्थानों पर प्रश्न पत्र लीक होने से परीक्षा रद हुई है और छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसको ध्यान में रखकर इस परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डालसा की ओर से ओल्ड एज होम में हेल्थ कैंप का आयोजन
Leave a Reply