Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला लैंपस में बुधवार को सदस्यता वृद्धि अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, सहायक निबंधक विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. सहायक निबंधक ने बताया कि लैंपस सिर्फ धान खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि इसकी अनंत शाखाएं हैं. अधिक से अधिक सदस्य लैंपस से जुड़े और इसका लाभ लें. वर्तमान में सदस्यों की संख्या मात्र 610 है. जबकि घाटशिला लैंपस एक नोडल लैंपस के रूप में चिन्हित है इसके अंदर 7 से 8 पंचायत हैं. इस हिसाब से सदस्यों की संख्या काफी कम है. सदस्यता वृद्धि अभियान 25 जुलाई तक चलेगा. सदस्य बनने के लिए 10 रुपया सदस्यता शुल्क, एक शेयर 100 रुपया इस तरह एक सदस्य को 110 रुपये देकर सदस्य बनना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नौ बस्तियों के बीच सिर्फ एक ही खेल का मैदान, उस पर भी कंपनी की नजर
Leave a Reply