Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गोपालपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत गोपालपुर गांव में विधायक निधि से क्लब भवन निर्माण का शिलान्यास बुधवार को विधायक रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर किया. ग्रामीणों ने विधायक का पारम्परिक धमसा मादल बजाते हुए शिलान्यास स्थल तक ले गया एवं पारम्परिक तरीके से महिलाओं ने पैर धोकर माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि गोपालपुर ग्राम में ग्रामीणों को सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को समस्याएं हो रही थीं, जिसके कारण ग्रामीणों ने से कल्ब भवन बनाने की मांग थी. इसके बाद भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : थर्ड जेंडर, दिव्यांग, सेक्स वर्कर का भी मतदाता सूची में जुड़ेगा नाम : एसडीओ
साढ़े आठ लाख की लागत से होगा भवन का निर्माण
भवन का निर्माण 8.5 लाख की लागत से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्याओं का भी तेजी से समाधान करने की दिशा में पहल की जाएगि. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डान, मुखिया शांखी हांसदा, पंचायत समिति सदस्य पियु सिन्हा, जिला सदस्य करुणाकर महतो, प्रखंड सचिव रतन महतो, दुर्गा मुर्मू प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान दुला हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित.
[wpse_comments_template]