Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : प्रखंड अन्तर्गत बांकी पंचायत के पुखुरिया गांव में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर बुधवार को आमसभा का आयोजन किया गया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व सीडीपीओ रीना गुप्ता की देखरेख में आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें सुमित्रा टुडू को सहायिका के रूप में चयनित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी में पीजी में एक अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
जानकारी हो कि पुखुरिया आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का पद लंबे समय से रिक्त था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित आमसभा में कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सुयोग्य श्रेणी के उच्च प्राप्तांक वाली उम्मीदवार सुमित्रा टुडू को सहायिका के रूप में चयनित किया गया. इस मौके पर मुखिया फागु सोरेन, पर्यवेक्षक ज्योत्सना हांसदा, एएनएम सरोजिनी महतो, बोरेन चंद्र टुडू समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन ने विद्यार्थियों के साथ साझा किया अनुभव
[wpse_comments_template]