Ghatshila (Rajesh Chowbey) : नेताजी नगर भवन परिसर घाटशिला में सोमवार को आध्यात्मिक कार्यक्रम शिव गुरु चर्चा को लेकर काफी संख्या में चाईबासा, सरायकेला एवं जमशेदपुर की भगवान शिव गुरु की शिष्या शामिल हुईं. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बरखा सिन्हा ने कहा कि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है भगवान शिव को जगत का गुरु माना जाए. इससे संपूर्ण जगत में प्रेम पैदा होगा. इस कालखंड के प्रथम शिष्य साहब हरिंदर नंद जी एवं दीदी नीलिमानंद जी ने भगवान शिव को गुरु बनकर उनके होने के लिए तीन सूत्र दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जिला प्रशासन से 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन की अनुमति मांगी
पहला सूत्र अपने गुरु शिव से यह मुख्य संवाद प्रतिदिन संप्रेषित करें कि हे शिव आप मेरे गुरु हैं मैं आपका शिष्य हूं मुझ शिष्य पर दया कीजिए. दूसरा सूत्र सबको सुनाना और समझाना है कि शिव गुरु हैं ताकि दूसरे लोग भी शिव को अपना गुरु बनाएं एवं अंत में तीसरा सूत्र अपने गुरु शिव को मन ही मन प्रणाम करना है. इच्छा हो तो नमः शिवाय मंत्र से प्रणाम किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य कई गुरु शिष्य के संबंध में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल बाबू सिंह, अनु सिंह, जय राम, तपन कुमार मित्र, रेखा, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चार दशक पुराने मोहित होटल पर चला रेलवे का पंजा
Leave a Reply