Ghatshila (Rajesh Chowbey) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) घाटशिला कॉलेज कमेटी की ओर से कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ की गई दरिंदगी के खिलाफ बुधवार को घाटशिला कॉलेज गेट के समक्ष आम छात्रों को लेकर प्रतिवाद सभा आयोजित की गई. सभा का संचालन घाटशिला कॉलेज के अध्यक्ष दुर्गा सोरेन ने किया. इस प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ जिला कार्यालय सचिव किशन पाल ने कहा विगत एक महीना होने को है अब तक डॉक्टर के हत्यारे और दुष्कर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए चयन
पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश के सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं छात्र और देश की आम जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. संगठन की ओर से कल 25000 छात्रों का एक विशाल रैली कोलकाता में की गई. हम लोग प्रतिबद्ध सभा के माध्यम से यह मांग करते हैं कि अविलंंब आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दें. साथ ही साथ सरकार छात्राओं और महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करें. अश्लील सिनेमा साहित्य के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने और पोर्न साइट को सोशल मीडिया के माध्यम से बंद करने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : दो दिवसीय खेलो झारखंड खेल समारोह का हुआ उद्घाटन
मौके पर घाटशिला कॉलेज कमेटी के सचिव रीमा मुंडा, कोषाध्यक्ष प्रकाश माहतो एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी. प्रतिवाद दिवस में एआईडीएसओ पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी सदस्य बनोश्री मुंडा, घाटशिला लोकल कमेटी के कार्यालय सचिव गुरुचरण मुंडा, घाटशिला कॉलेज कमेटी सदस्य सुमित विषई, कार्तिक रविदास, बाबुराम मार्डी, भवानी मुंडा,रिया आदित्य, प्रियंका सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : गोमो में महिला के घर का ताला तोड़ नकद व 1.50 लाख के गहनों की चोरी
[wpse_comments_template]