Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सोना देवी विश्वविद्यालय किताडीह, घाटशिला में झारखंंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के विभिन्न विषयों से जुड़े शोधार्थियों के लिए 9 से 11 सितंंबर तक पहली बार रिसर्च मेथोडोलॉजी, रिसर्च पेपर राइटिंग एवं पब्लिकेशन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में देश और विदेश के शोधकार्य के कई विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे. पंजीकरण का शुल्क संकाय सदस्यों एवं डेलीगेट्स के लिए 15 सौ रुपये, शोधार्थियों के लिये एक हजार, यूजी व पीजी विद्यार्थियों के लिए 700 रुपया तथा स्पॉट पंजीकरण के लिये 2000 रुपया निर्धारित किया गया है. भागीदारी लेने वाले को विश्वविद्यालय की ओर से फोटो सहित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. कार्यशाला में प्रस्तुत शोध पत्रों को पुस्तक के रूप में आईएसबीएन संख्या के साथ प्रकाशित किया जाएगा. पंजीकरण प्रपत्र https://sonadeviuniversity.com/workshop-rmrwp से प्राप्त कर शोधार्थी अपना शुल्क जमा कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अनुमंडल क्षेत्र में भगवान गणपति की हुई आराधना
[wpse_comments_template]