Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बुरुडीह से काशीदा तक बनी शाखा नहर की स्थिति को देखते हुए एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने रविवार से श्रमदान कर नहर की सफाई शुरू की. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा शाखा नहर की वर्षों से साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण जगह-जगह पर नहर टूट गयी है. इस शाखा नहर से लगभग दो हजार किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी लेते हैं. नहर में मिट्टी एवं झाड़ी के कारण काफी गंदगी जमा हो गया है इसके कारण नहर में पानी नहीं आता है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की हुई बैठक
ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि श्रमदान से एक सप्ताह तक सफाई की जाएगी. इसमें ऊपर पावड़ा, माहलीडीह, वनटोला, चेंगजोडा, धोवनी, डोबकाडीह, गहनडीह सहित अन्य गांव के पास अलग-अलग समूह मिलकर श्रमदान कर रहे हैं. श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से बैजनाथ सोरेन, राजू सोरेन श्री सबर सोहन सबर हाडीराम गोराई, जानुम हेम्ब्रम, लखन टुडू, सीदाम सोरेन, ठाकुर मुर्मू सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की हुई बैठक
Leave a Reply