सचिन तेंदुलकर ने भी इस ट्रेंड में भाग लिया और अपनी 2011 वर्ल्ड कप जीत की दो Ghibli-Style AI इमेज शेयर की. पहली तस्वीर में वह अपनी टीम के कंधों पर नजर आये, जबकि दूसरी तस्वीर में वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए थे. इस फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा कि AI-सा कुछ ट्रेंड हो रहा है, मैंने सुना. तो सोचा, क्या होगा अगर घिबली ने क्रिकेट बनाया?
https://twitter.com/sachin_rt/status/1905227258564124710Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli-Style में अपडेट किया है. उन्होंने पीएम मोदी के साथ वाली फोटो को भी इस स्टाइल में बदलकर शेयर किया है.
https://twitter.com/vijayshekhar/status/1904957585284903250https://twitter.com/vijayshekhar/status/1905086607218085979
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस ट्रेंड के बारे में बताते हुए कहा कि पहले वह अनजान थे, लेकिन Ghibli को जानने के बाद वे "Officially Spirited Away" हो गये.
https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1905573813108281489महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपनी Ghibli-Style तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरी Ghibli स्टाइल की एंट्री है. टेक्नोलॉजी हमें सुखद आश्चर्यचकित करना बंद नहीं करती है. उनकी तस्वीर में वे अपने परिवार के साथ पीएम मोदी के साथ नजर आये.
https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/1905253968726684070इंडिया पोस्ट ने भी घिबली आर्ट स्टाइल की फोटो शेयर की है. फोटो में एक पुरुष और एक महिला डाक (चिट्टी) बांटते नजर आ रहे हैं. दोनों ने लाल रंग की भारतीय डाक बैग भी पकड़ा है.
https://twitter.com/IndiaPostOffice/status/1905204774191890837बता दें कि Ghibli, जापानी एनिमेशन का सबसे पुराना और प्रसिद्ध स्टूडियो है, जिसे 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने स्थापित किया था. Ghibli शब्द अरबी से आया है, जिसका अर्थ गर्म रेगिस्तानी हवा होता है. स्टूडियो घिबली के फाउंडर ने इस नाम को इसलिए चुना, ताकि यह एनीमेशन की दुनिया में गर्म-ताजी हवा की तरह बदलाव लाये.
Leave a Comment