Search

सोशल मीडिया पर छाया Ghibli Art Style, पीएम, सचिन से लेकर कई दिग्गज हस्तियों ने शेयर की फोटो

LagatarDesk :  घिब्ली ऑर्ट स्टाइट (Ghibli) इन दिनों सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप्प) पर काफी ट्रेड कर रहा है. सोशल मीडिया पर Ghibli आर्ट स्टाइल की फोटोज की बाढ़ आ गयी है. बॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, नेता से लेकर आम लोग सभी चैट जीपीटी से अपनी फोटो को Ghibli Style में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस ट्रेंड में भारतीय ब्रॉन्ड्स की कंपनियां भी शामिल हो गयी हैं. इस ट्रेंड ने न केवल सोशल मीडिया को रोचक बना दिया है, बल्कि लोगों के बीच एक नया संवाद स्थापित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी Ghibli-Style इमेज शेयर की है, जिसमें उन्हें एनिमेटेड अंदाज में दिखाया गया है. पोस्ट में लिखा गया कि मुख्य किरदार? नहीं. वह पूरी कहानी है. स्टूडियो घिबली स्ट्रोक में नये भारत का अनुभव करें. https://twitter.com/mygovindia/status/1905563843364790471

सचिन तेंदुलकर ने भी इस ट्रेंड में भाग लिया और अपनी 2011 वर्ल्ड कप जीत की दो Ghibli-Style AI इमेज शेयर की. पहली तस्वीर में वह अपनी टीम के कंधों पर नजर आये, जबकि दूसरी तस्वीर में वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए थे. इस फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा कि AI-सा कुछ ट्रेंड हो रहा है, मैंने सुना. तो सोचा, क्या होगा अगर घिबली ने क्रिकेट बनाया?

https://twitter.com/sachin_rt/status/1905227258564124710

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli-Style में अपडेट किया है.  उन्होंने पीएम मोदी के साथ वाली फोटो को भी इस स्टाइल में बदलकर शेयर किया है.

https://twitter.com/vijayshekhar/status/1904957585284903250

https://twitter.com/vijayshekhar/status/1905086607218085979

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस ट्रेंड के बारे में बताते हुए कहा कि पहले वह अनजान थे, लेकिन Ghibli को जानने के बाद वे "Officially Spirited Away" हो गये.

https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1905573813108281489

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपनी Ghibli-Style तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरी Ghibli स्टाइल की एंट्री है. टेक्नोलॉजी हमें सुखद आश्चर्यचकित करना बंद नहीं करती है. उनकी तस्वीर में वे अपने परिवार के साथ पीएम मोदी के साथ नजर आये.

https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/1905253968726684070

इंडिया पोस्ट ने भी घिबली आर्ट स्टाइल की फोटो शेयर की है. फोटो में एक पुरुष और एक महिला डाक (चिट्टी) बांटते नजर आ रहे हैं. दोनों ने लाल रंग की भारतीय डाक बैग भी पकड़ा है.

https://twitter.com/IndiaPostOffice/status/1905204774191890837

बता दें कि Ghibli, जापानी एनिमेशन का सबसे पुराना और प्रसिद्ध स्टूडियो है, जिसे 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने स्थापित किया था. Ghibli शब्द अरबी से आया है, जिसका अर्थ गर्म रेगिस्तानी हवा होता है. स्टूडियो घिबली के फाउंडर ने इस नाम को इसलिए चुना, ताकि यह एनीमेशन की दुनिया में गर्म-ताजी हवा की तरह बदलाव लाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp