Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के खांकी के पास मंगलवार को तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक महिला दीप ज्योति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. दो घायलों को उनके परिजन जेपी अस्पताल धनबाद ले गये, जबकि दो को बीजीएच बोकारो में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने महिला के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने डुमरी रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. उनका कहना था कि यदि मरीज को तुरंत ऑक्सीजन दी गई होती, तो उसकी जान बच सकती थी. सूचना पाकर डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और लागों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, तेलो निवासी संजय कुमार महतो अपनी पत्नी दीप ज्योति के साथ बाइक से हजारीबाग जा रहे थे. रास्ते में निमियाघाट के खांकी के पास सामने से आ रहे वाहन से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान पीछे से दूसरी बाइक से आ रहे तिरला बगोदर निवासी हेमलाल महतो का पुत्र कृष्णा कुमार व बालेश्वर महतो का पुत्र विजय कुमार दुर्घटनाग्रस्त बाइक को ठोकर मारते हुए गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइक उनसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीसरी बाइक पर सवार डुमरी के मंगलूआहर निवासी शंकर महतो का पुत्र अमित महतो घायल हो गया. घटना के बाद घायल पति-पत्नी संजय महतो व दीप ज्योति को टेम्पो से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें : अश्विनी वैष्णव ने कहा, सभी दलों की सहमति से ही लागू होगा वन नेशन, वन इलेक्शन
Leave a Reply