Giridih: सरकार से जनता को कई तरह की उम्मीदें होती हैं. इसमें रोजगार, शिक्षा और कानून व्यवस्था अहम होता है. लेकिन कुछ समय से हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा है.
इसे लेकर गिरिडीह शहर में अंबेडकर चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. बीजेपी प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सजग है. रांची जिले के ओरमांझी में युवती का सिर कटा शव बरामद होने के बाद से बीजेपी नेता राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर बनी हुई है. धरना के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी ने वर्तमान सरकार की गिनाईं नाकामियां, खेल-कूद, पर्यटन और भू-राजस्व में उपलब्धि शून्य- बाउरी
सभी मोर्चे पर विफल है सरकार
ओरमांझी में युवती की हत्या के मामले में बीजेपी को हमला करने का अवसर मिल गया है. धरने के दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार अब-तक सभी मोर्चे पर विफल रही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार हो गई है. पूरे राज्य में चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि रांची के ओरमांझी में युवती की हत्या के मामले की घटना का उदभेदन नही किया गया तो बीजेपी आंदोलन को और तेज करेगी. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि एक वर्ष में हेमंत सरकार विफल रही है. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बाद सीएम हेमंत सोरेन को त्यागपत्र दे देना चाहिए. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-पुरुलिया के भाजपा सांसद ने ममता को बताया “विषकन्या”, बंगाल में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार- ज्योतिर्मय