Giridih : झारखंड में सरकार बदले दो महीने से भी अधिक का समय बीत गया है. चंपाई सोरेन की जगह अब हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं. नाराज चंपाई सोरेन ने ने पार्टी तक बदल दी है. अब वह भाजपा में हैं. लेकिन, राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में मुख्यमंत्री के तौर पर अब भी चंपाई सोरेन का ही नाम चल रहा है. गिरिडीह जिले की पीडीएस दुकानों से लाभुकों का दिए जाने वाले अनाज के थैलों पर मुख्यमंत्री के रूप में चंपाई सोरेन का चेहरा चमक रहा हैं. सरकारी अफसरों की लापरवाही के कारण पुरानी थैलों से चंपाई सोरेन का नाम नहीं हटाया जा सका और उन्हीं थैलों में लाभुकों को राशन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : झारखंड में कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक मेरे संपर्क में: हिमंता
Leave a Reply