Giridih : गिरिडीह के कांग्रेसियों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथा मनाई. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया. मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप समेत जितनी भी डिजिटल टेक्नोलॉजी देशवासी उपयोग कर रहे हैं, वह राजीव गांधी की ही देन है. उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. मतदान की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 साल कर नवयुवकों को मतदान करने का अधिकार दिया. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, मदनलाल विश्वकर्मा, मंजु कुमारी, सुलेमान अख्तर, महमूद अली खान, सरफराज, गुलाम मुस्तफा, राजीव रंजन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
कोडरमा से विनोद सिंह, गांडेय से कल्पना की जीत तय- आप
Giridih : कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन को जनता का पूरा समर्थन मिला है. दोनों प्रत्याशियों को हर जाति व वर्ग का वोट मिला है. दोनों की जीत निश्चति है. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कही. उन्होनें बताया कि इस बार कोडरमा में बदलाव की लहर चली है. जनता ने बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट किया है. वहीं, गांडेय में जनता ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेने को साजिश के तहत जेल भेजने का जवाब वोट से दे दिया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोल इंडिया को बचाने के लिए अनुपमा को विजयी बनाएं- चंडी बनर्जी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा
[wpse_comments_template]