Giridih : गिरिडीह जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने आंदोलन कर रहे नगर निकाय कर्मियों की मांगों का समर्थन किया है. स्थानीय एक होटल में गुरुवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जान जोखिम में डालकर आम जनों के लिए काम करने वाले सफाई कर्मियों व अन्य नगर निकाय कर्मियों को स्थाई करने की जरूरत है. इस मामले में राज्य सरकार को विचार करना चाहिए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्य की महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि आम जनों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी है. साथ ही किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के दिव्यांगों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है. जिले में फिलहाल ऐसी दो बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने वर्ष 2013 में जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने की शुरुआत की थी, पर ढिंढोरा मोदी सरकार पीट रही है. सहायक पुलिस कर्मियों को तकनीकी कारणों से स्थाई नहीं किया जा सका है. राज्य की पूर्ववर्ती सरकार की गलतियों का खामियाजा हेमंत सरकार भुगत रही है.
पार्टी का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 27 जुलाई से
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 27 जुलाई से शुरू होगा. इसकी शुरुआत राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के गांवा प्रखंड से होगी. अगले माह से प्रमंडल स्तर पर तनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें आम लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कमाई 25.83 लाख करोड़, कर्ज का ब्याज 11.63 लाख करोड़
[wpse_comments_template]