Giridih : गिरिडीह (Giridih)– झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने 19 जुलाई को परिसदन में पत्रकारों से कहा कि हेमंत सरकार पुरानी पेंशन योजना को लेकर अलग-अलग बयान देती है. इससे कर्मचारियों में रोष है. सीएम हेमंत सोरेन ने अब नई पुरानी योजना को लेकर 15 अगस्त को घोषणा करने की बात कही है. 15 अगस्त को इसकी घोषणा नहीं किए जाने पर महासंघ व्यापक आंदोलन छेड़ेगा. 11 अक्टूबर को 25 सूत्री मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. 7 नवंबर को रांची में रैली निकाली जाएगी. प्रेस वार्ता में अशोक कुमार सिंह नयन, रूपलाल महतो, मुक्तेश्वर, उमेश पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले में 4 नए करोना पॉजिटिव मरीज मिले
Leave a Reply