Giridih: रांची के किशोरगंज में सीएम के काफिले पर हुए हमले के विरोध में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के टावर चौक पर बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें-सीएम का काफिला रोकने को लेकर डीजीपी सख़्त, कहा कई वरिष्ठ नेताओं से झारखंड पुलिस करेगी पूछताछ
जेएमएम ने घटना को बताया साजिश
मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि साजिश के तहत सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला किया गया है. इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. जेएमएम ने बीजेपी पर जनता के द्वारा चुनी गई बहुमत की सरकार को परेशान करने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. वहीं विधायक सरफराज अहमद, महलाल सोरेन, प्रमिला मेहरा, नुनूराम किस्कू, भैरव वर्मा, शाहनवाज हुसैन, अजय सिंह पापू सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी देखें-