Pirtand (Giridih) : खुखरा थाना के तुईयो में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थाना प्रभारी निरंजन कश्यप ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने घर में विस्फोटक सामग्री मंगाई है. इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ तुइयो पहुंचे और सिराज अंसारी उर्फ मो. सिराजुद्दीन अंसारी के घर में छापेमारी की. तलाशी के क्रम में घर के पीछे झाड़ियों से घिरे खेत में छुपाकर रखी अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने विस्फोटक जब्त करते हुए सिराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद सामान में लकड़ी के बने बक्सा में हरा स्विच एक पीस, आइडियल पावर 90 लिखा प्लास्टिक पैकेट में एक्सप्लोसिव क्लास 266 हल्का नारंगी कलर का, काले रंग के लटाई में करीब 70 मीटर कोरटेक्स तार, डेटोनेटर लाल सिल्वर रंग का 6 पिस, लकड़ी में लपेटा हुआ दो बंडल लोहे का तार, आईटेल कंपनी का मोबाइल, रिंच, नोटबुक समेत अन्य सामान शामिल हैं. इस बाबत खुखरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, आरोपी सिराजुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह अपने घर के पास कुआं खोदवा रहा है. कुएं में पत्थर मिलने के कारण ब्लास्ट करने लिए उसने दो आदमियों के साथ विस्फोटक मंगवाया था.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- JMM-कांग्रेस की प्राथमिकता नौकरी देना नहीं
Leave a Reply