Ranchi/Giridih : उत्पाद सिपाही बहाली में एक और युवक की मौत हो गयी. इस बहाली में मरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी. शुक्रवार की सुबह गिरिडीह में उत्पाद सिपाही बहाली में शामिल बिरंची राय की मौत हो गई. वह मूल रूप से राजधनवार का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरंचि राय उत्पाद सिपाही की बहाली में शामिल होने आया था. शुक्रवार की सुबह वह दौड़ में शामिल हुआ. दौड़ के दौरान उसने 1800 मीटर पूरा भी कर लिया. इसके बाद उसकी सांस फूलने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद प्रशासन ने उसे किसी तरह सदर अस्पताल लाया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा दौड़ के शामिल छह युवकों की तबीयत भी बिगड़ी है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें निमिया घाट के संतोष कुमार, सरिया के राजकुमार सिंह, हजारीबाग के खुशनवाज आलम, पश्चिमी सिंहभूम के धर्मदास, कोडरमा के त्रिभुवन यादव और रामगढ़ के बबलू बेदिया शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बात की. साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की.