मोतीलेदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुआ पौधरोपण
Giridih : बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. मौके पर बेंगाबाद जिला परिषद सदस्य रहे भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि मौजूदा समय प्रकृति को संतुलित रखने के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भावी पीढ़ी के साथ बड़ा अन्याय करेंगे. उन्होंने लोगों से प्रकृति को हरा-भरा रखने व इससे दोहरा लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाने के लिए लोगों का प्रेरित किया. उन्होंने स्कूल परिसर में स्वयं भी शरीफा और लीची के दो पौधे लगाए. साथ ही विद्यालय परिवार परिसर में किए गए पौधरोपण की तारीफ की. कहा कि दूसरे विद्यालयों के लिए भी यह अनुकरणीय है. मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े अन्नु खान, जया कुमारी, उमाशंकर राना, अर्जुन राणा, सुजाता कुमारी, दशरथ कुमार, पुष्पा कुमारी, मिनी कुमारी सहित स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड के 15 जिलों में चल रहे अभियान और नक्सल गतिविधि की 18 जुलाई को समीक्षा करेंगे डीजीपी
[wpse_comments_template]