Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के नवाहार विद्यालय से भागाबांध–तिलैया मिशन तक आरईओ की ओर से सड़क की मरम्मत की जा रही है. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए विरोध कर दिया. साथ ही आरईओ के उच्च अधिकारियों से निर्माण की जांच की मांग की है. वहीं, विद्यालय के बगल में बन रहे पीसीसी पथ के निर्माण भी घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए स्थानीय नीलकंठ सिंह, छत्रधारी राणा, राजेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया है. कहा कि संवेदक नियमों को ताक पर रख काम करा रहा है. जैसे-तैसे पथ की ढलाई करवा रहा है. घटिया मैटेरियल का उपयोग करने से ढलाई में अभी से दरार पड़ने लगी है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, महाराष्ट्र-हरियाणा में हार पर मंथन, खड़गे ने आंतरिक कलह और ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा