Jamua (Giridih) : जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में बुधवार की सुबह बिजली तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान गांव के मो. ताजुद्दीन के पुत्र मो. हैदर (20 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि गांव में सुबह का अखाड़ा समाप्त होने के बाद हैदर एक कच्चा बांस लेकर जा रहा था. तभी बांस 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया, जिससे हैदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मोहर्रम के दिन युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. हैदर की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गांव में सड़क नहीं, मरीज को खटिया पर लादकर अस्पताल ले जाने की मजबूरी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...