Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक तुरी तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी से वापस अपने घर कुरहोविंदो लौट रहा था.
इसे भी पढ़ें –पलामू : पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के कुराहोवींदो निवासी संजय तुरी के रूप में हुई है. संजय जब खिजुरी से लौट रहा था तभी रास्ते में वह अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें –शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ, Sensex 300 अंक मजबूत, Nifty 14200 के पार
विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने मारी टक्कर
स्थानीय लोगों ने बताया कि खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग के बरवाबद के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. अज्ञात वाहन के धक्के से वह पूरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए देवरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें –आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक संजय तुरी की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. देवरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : 11 दिन बाद एक और युवक की मुंबई में मौत, मछली पकड़ने का करता था काम