फेसबुक आयरलैंड से ली मदद
Dumka: शिकारीपाड़ा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के नाम पर फेसबुक पर फेक आईडी बनाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपी फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर लड़की को परेशान करता था. आरोपी युवक का नाम रितेश कुमार है.
बताया जाता है कि यह कार्रवाई फेसबुक आयरलैंड लिमिटेड द्वारा पुलिस को आईडीधारक के बारे में दिये गये डिटेल्स के आधार किये गये अनुसंधान के आधार पर किया गया है. फेसबुक ने पुलिस को जो सिमकार्ड नंबर और कस्टमर अप्लीकेशन फार्म उपलब्ध करवाया था, वह रितेश कुमार के पिता 55 वर्षीय दिनेश प्रसाद के नाम से था. जांच के दौरान दिनेश प्रसाद ने बताया कि सिम भले ही उनके नाम से लिया गया है लेकिन पिछले चार-पांच साल से इसका इस्तेमाल उनका बेटा कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!
आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. शिकारीपाड़ा की पीड़िता के पिता ने 16 मई को थाने में एक सनहा दर्ज करवा कर बेटी के नाम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर उसे परेशान करने की शिकायत की थी. इस पर जांच करते हुए पुलिस ने फेक फेसबुक आईडी के बारे में आईपी और अन्य विवरणों को प्राप्त करने के लिए सीआरपीसी की धारा 91 के तहत 17 मई को फेसबुक आयरलैंड लिमिटेड, डबलिन के लीगल इनवेस्टिगेशन सपोर्ट को ई मेल से नोटिस भेजकर सूचना मांगी थी.
इसे भी पढ़ें- रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
सिमधारक का नाम दिनेश प्रसाद
बताया जाता है कि फेसबुक की लीगल सपोर्ट टीम द्वारा फेसबुक आईडी का मोबाइल नंबर बताते हुए कस्टमर अप्लीकेशन फार्म भी भेजा गया था. इसमें सिमधारक का नाम दिनेश प्रसाद बताया गया था. पुलिस ने दिनेश प्रसाद से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि सिम उनके नाम पर जारी करवाया गया है पर उसका इस्तेमाल उनका बेटा करता है. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची