Ranchi : छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति का दो हफ्तों में भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर सूबे के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. चंपई सोरेन ने ट्वीट कर जिला कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि “ई-कल्याण पोर्टल पर रजिस्टर्ड तथा फाइनल अप्रूवल पा चुके आवेदकों की लम्बित छात्रवृत्ति का भुगतान अगले दो हफ्तों में पूरा करें. सभी DWOs सुनिश्चित करें कि भुगतान यथाशीघ्र हो जाए.
बता दें कि कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो ई-कल्याण पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर चुके हैं. फाइनल अप्रूवल भी मिल चुका है, मगर उन्हें किसी कारण अब तक स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिल पाई है. इसको लेकर विद्यार्थियों के द्वारा कई बार मंत्री चंपई सोरेन से गुहार लगाई थी. जिसके बाद मंत्री ने यह निर्णय लिया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-रांची हिंसा के मृतकों के परिजनों से मिले ओवैसी, बोले- इंसाफ के लिए जारी रहेगी लड़ाई
कोरोना के कारण कई शैक्षणिक संस्थानों में तय समय सीमा में नहीं हो पायी थी परीक्षा
अनुसूचित जनजाति विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम तीन माह (जनवरी फरवरी मार्च – 2022) में छात्रवृत्ति योजना का भुगतान नहीं हुआ था. दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण कई शैक्षणिक संस्थानों में तय समय सीमा में परीक्षा नहीं ली गयी थी. इसके अलावा फंड की भी समस्या थी. इसके कारण एससी, एसटी, बीसी बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी थी. हालांकि तबतक सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गयी थी. बजट 2022-23 में फंड आने के बाद इसे जारी करने का निर्देश दिया है.
छात्रवृत्ति नहीं मिलने से बच्चे थे परेशान
इससे पहले उपरोक्त तीनों वर्ग के बच्चों के पास सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गयी थी. छात्रवृत्ति के लिए विभाग से फाइनल अप्रूवल भी मिल गया था. लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिलने से बच्चे काफी परेशान थे. मामले को लेकर विद्यार्थियों के द्वारा कई बार मंत्री चंपई सोरेन से गुहार लगाई जा रही थी. इसे देखते हुए मंत्री ने यह निर्णय लिया है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में 12 हजार पौधे लगाएगी अभाविप, 1 से 15 जुलाई तक चलेगा अभियान
तीन तरह की योजना देती है सरकार
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को झारखंड ई-वेलफेयर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा तीन छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जाती हैं, जो प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (राज्य के भीतर) और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (राज्य के बाहर) की होती है. प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप में मैट्रिक पूर्व एससी योजना, प्री मैट्रिक एसटी योजना और प्री मैट्रिक बीसी योजना होती है. वहीं, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में पोस्ट मैट्रिक एससी योजना, पोस्ट मैट्रिक एसटी योजना और पोस्ट मैट्रिक बीसी योजना शामिल हैं.