Ranchi: कोरोना महामारी अभी खत्म भी नहीं हुई कि देश में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है.राजस्थान, केरल और मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू से कई पक्षियों की मौत हो चुकी है. झारखंड में फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन जमशेदपुर में मिले मरे कौओं से राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री बादल पत्रलेख ने इसे लेकर निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जमशेदपुर में मरे कौओं के मिलने पर जिलों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है.
40 से 50 प्रतिशत घट गई है शहर में चिकन की डिमांड
डेली मार्केट, बड़ा तालाब, खादगढ़ा सहित अन्य चिकनशॉप आनर्स ने बताया कि बर्ड फ्लू की खबर सुनते ही चिकन मार्केट डाउन हो गया है. पहले पूरे दिन में लगभग 100 चिकन बिक जाते थे. वहीं रविवार के दिन बिक्री दोगुनी हो जाती थी. पर अभी रविवार को भी 100 नहीं बिक रहा. वहीं होलसेल दुकानदारों का कहना है कि पहले वे दिन में 10 से 12 क्विंटल चिकल बेच लेते थे. लेकिन अब केवल 4-5 क्विंटल चिकन ही बिक रहा है. ऐसे में लगभग 40 से 50 प्रतिशत चिकन की बिक्री कम हो गई है.
इसे भी पढ़ें-जानें बर्ड फ्लू के लक्षण और कैसे इंसानों को हो सकता है इससे खतरा, पशुपालन विभाग जारी किए क्या निर्देश
आस-पास के जिलों से मंगवाया जाता है रांची के मार्केट में चिकन
रांची सहित राज्यभर में भले ही बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई हो. फिर भी रांची में चिकन मार्केट में गिरावट देखी जा सकती है. लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ है. शहर के चिकन शॉप ऑनर्स ने बताया कि बर्ड फ्लू की खबर फैलते ही चिकन की बिक्री कम हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक रांची में बर्ड फ्लू नहीं आया है, यहां फिलहाल चिकन खाना बिलकुल सेफ है. इसके साथ ही रांची के मार्केट में जितना भी चिकन आता है वह लोकल मार्केट से ही आता है. जैसे हजारीबाग, गुमला, खूंटी, बेड़ो, तोरपा, आदि इसलिए यह अभी तक सेफ है.
साफ-सफाई में बरती जा रही सावधानी
शहर के चिकनशॉप ऑनर्स ने बताया कि बर्ड फ्लू से लोग डरे हुए है. पर रांची में अभी तक यह नहीं आया है. पर फिर भी एहतियात के तौर पर हम भी सावधानी बरत रहे है. साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे है. उनपर लगातार नजर रखे हुए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दिन-दिन भर चिकन के साथ ही रहते है. अगर इनमें बीमारी आती है तो सबसे पहले हमें इसका खतरा होगा. हम बिल्कुल सुरक्षित है. इसलिए कहा जा सकता है कि रांची में इसका कोई खतरा नहीं है.