Godda : गोड्डा मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पहली वारदात कझिया नदी पुल के समीप छुरिया बाबा मंदिर के पास की है. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सफेद टी-शर्ट पहना गले में गमछा लपेटे एक युवक देसी कट्टा लेकर छुरिया बाबा मंदिर के पास घूम रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिया के आधार पर युवक को पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक शक्ति सिंह ककना गांव नावी स्वर्गीय जयकांत सिंह का पुत्र है. तलाशी में उसकी कमर से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक सवार युवक ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह छिनतई करने के उद्देश्य से मंदिर के पास हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने बाइक व कट्टा जब्त कर उसे जेल भेज दिया. एक अन्य घटना मे बसंतराय पुलिस ने अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में चौक से एक युवक नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया. वह विश्वंभर चक गांव का रहनेवाला है. वह चौक पर अपने साथियों के साथ खड़ा होकर हथियार लहरा रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पहले पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया. उसके तीन साथी साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : रांची: भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित, कई क्षेत्रों में बिजली गुल
[wpse_comments_template]