Bermo : बेरमो अनुमंडल के गोमिया बीईईओ अमिताभ झा काफी विवादों में रहते हैं. और इसके पीछे वजह खुद उनकी आदतें हैं. क्योंकि शिक्षक उनसे परेशान हैं और आरोप लगा रहे हैं. गोमिया बीईईओ से पहले अमिताभ झा सहायक शिक्षक के पद पर विश्रामपुर के रेहला बेसिक स्कूल में पदस्थापित थे. विभागीय प्रमोशन के बाद वे बीईईओ बनाये गये. पिछले तीन वर्षों से गोमिया प्रखंड में बीईईओ के पद पर हैं.
अमिताभ झा की नियुक्ति सीधे अधिकारी के पद पर नहीं हुई है. वे शिक्षक से अधिकारी बने हैं, लेकिन इनसे शिक्षकगण त्राही-त्राही कर रहे हैं. एक दो शिक्षकों को छोड़ दें तो अमूमन सभी सरकारी से लेकर पारा शिक्षक इनके रवैये से खासे परेशान हैं.
शिक्षकों ने कई बार बीईईओ की शिकायत स्थानीय विधायक और पूर्व विधायक से भी की है. लेकिन बीईईओ किसी की भी नहीं सुनते हैं. जबकि गोमिया के शिक्षक अपने काम के प्रति जवाबदेह हैं. जिसके कारण लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में गोमिया प्रखंड चार सप्ताह से प्रथम स्थान पर है.
इसे भी पढ़ें – दुमका और बेरमो उपचुनावः दोनों सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत
जांच के नाम पर धमकी और वसूली का आरोप
बीईईओ अमिताभ झा स्कूलों के निरीक्षण के नाम पर धमकाकर वसूली करते हैं. जानकारी के अनुसार अमिताभ झा ने 10, 20, 29 और 31 अक्टूबर को कई स्कूलों का एक साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें समय पर कुछ स्कूल खुले नहीं मिले. वहीं कुछ स्कूल में गये भी नहीं, लेकिन उन स्कूल के शिक्षकों को भी कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया.
BEEO पर आरोप है कि, उन्होंने उन सभी शिक्षकों को बुलाया और कार्रवाई करने की बात कही. रजिस्टर में शिकायत लेटर भेजने के लिए अंकित कर दिया. लेकिन लेनदेन हो जाने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
इसकी जांच शिक्षकों की हाज़री बही और कार्रवाई रजिस्टर से भी हो जायेगी. क्योंकि अनुपस्थिति का निशान एवं पत्र भेजने की पंजी पर अंकित कार्रवाई की लिखी गयी बात से हो जायेगी.
ऐसे अनगिनत कारगुजारियों के बीच गोमिया प्रखंड के शिक्षक और कर्मचारी काम करने को विवश हैं. और लगातार अमिताभ झा पर आरोप भी लगा रहे हैं. कभी-कभी शिक्षकों की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा से फोन पर शिकायत कर कार्रवाई करने की धमकी भी अमिताभ झा देते हैं.
बोकारो की जिला शिक्षा अधीक्षक महिला हैं. महिला की उधर से आवाज सुनकर शिक्षक डर से उनकी बात मानने के लिए मजबूर हो जाते हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही है.
इसे भी पढ़ें – जांच के नाम पर गोमिया BEEO धमका कर करते हैं वसूली, पूर्व मंत्री ने लिखा शिक्षा सचिव को पत्र