LagatarDesk : ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. कारोबार में Sensex और Nifty ने नया रिकॉर्ड बनाया है. Sensex पहली बार 250 अंकों की तेजी के साथ 44800 अंकों से ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं Nifty भी 60 अंकों की तेजी के साथ 13100 के पार पहुंच गया है. कारोबार बाजार में IT सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. शेयर बाजार में उछाल बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों के कारण है. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड और ICICI बैंक आज के टॉप गेनर की सूची में हैं. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा और एचसीएल के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को तेजी दिखी. वहीं एशियाई बाजारों में भी तेजी है.
इसे भी पढ़ें:केवड़िया में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
30 शेयरों वाले Sensex के 20 शेयरों में तेजी है. आज के टॉप गेनर ओनसीजी, ICICI, SBI, AXIS, HDFC, Bajaj Auto, Tata Steel और Maruti टॉप गेनर है. वहीं टॉप लूजर्स की श्रेणी में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:कोहिमा में निराश्रित बच्चों के लिए नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन करेंगे आर्मी चीफ
बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी
बुधवार के कारोबार में शेयरों की अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. Nifty के 11 इंडेक्स में 10 इंडेक्स में तेजी है. बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1% से अधिक तेजी देखने को मिल रही है. वहीं फार्मा और मेटल में भी 1% की तेजी देखने को मिल रही है. आईटी इंडेक्स लाल निशान में है. वहीं आटो, रियल्टी और एफएमसीजी के शेयर हरे निशान में हैं.
इसे भी पढ़ें:चार दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में विभिन्न भाषाओं की 372 फिल्मों का प्रदर्शन
डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत हुआ रुपया
बुधवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर है. कोरोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. विदेशी मुद्रा भंडार में कोषों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने कोरोबार बाजार में रुपया का समर्थन किया. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त हासिल की है. वहीं बुधवार को रुपया 73.95 पर खुला है और तेजी के साथ 73.95 के स्तर पर आ गया, जो कि पिछले बंद भाव के मुकाबले में 6 पैसे की मजबूती को दिखाता है.
मंगलवार को भी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर तीन हफ्तों के उच्च स्तर 74.01 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4563.18 करोड़ रुपये के शेयर की खरीद हुई थी. वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 48.47 डॉलर के भाव पर था.
इसे भी पढ़ें:राज्य में फिर से नियुक्त किये जायेंगे 2 जोनल IG, इनके अधीन होंगे झारखंड के 24 जिले