New Delhi: किसानों और सरकार की बीच आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. कई घटों तक दोनों पक्षों की बातचीत के बाद भी किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पायी. बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा “किसानों के कानून वापस लेने पर अड़े रहने की वजह से कोई रास्ता नहीं निकल पाया. हमें उम्मीद है कि अगली बैठक में सार्थक चर्चा होगी और हम समाधान तक पहुंच पाएंगे. किसानों को सरकार पर भरोसा है और सरकार के मन में किसानों के प्रति सम्मान और संवेदना है”
इसे भी पढ़ें- देवघरः पेंशन की आस में चेहरे पर पड़ गई झुर्रियां…शरीर दे रहा जवाब पर अधिकारी हैं की सुनते ही नहीं…पढ़ें रिपोर्ट
अब 8 जनवरी को होगी बैठक
आठवें दौर की बैठक में दोनों पक्षों में किसी तरह की सहमति नहीं बन पायी इसलिए 8 जनवरी को फिर बातचीत पर किसान संगठनों और सरकार के बीच रजामंदी हुई हैं.
किसान नेता बोले- ‘जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं’
उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘8 जनवरी को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी. तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने पर और MSP दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होगी. हमने बता दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं होगी’.
इस वीडियो को देखें-