Ranchi : झारखंड बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा के जरिए हेमंत सरकार से पांच साल का हिसाब मांगा जाएगा. यह यात्रा बेटी-रोटी और माटी की रक्षा, युवाओं के भविष्य और झारखंड में परिवर्तन लाने का संकल्प है. परिवर्तन यात्रा छह सांगठनिक प्रमंडलों में होगी. जो सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. 20 सितंबर से 3 अक्टूबर भाजपा अपने सभी 6 सांगठनिक प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा निकलेगी. मरांडी ने कहा कि यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरते हुए 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा में 80 स्वागत कार्यक्रम, 65 सार्वजनिक रैलियां होगी. जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश के 50 से अधिक प्रमुख नेता शामिल होंगे. राज्य की युवा शक्ति ,महिला शक्ति राज्य में परिवर्तन केलिए संकल्पित है.
इसे भी पढ़ें –JSSC सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, 17 से जारी होगा एडमिट कार्ड
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लगभग 5 वर्षों से ठगबंधन सरकार ने झारखंड की स्वाभिमान, अस्मिता और पहचान को चोट पहुंचाया है. झारखंड के लोगो की पहचान ईमानदारी,सच्चाई और परिश्रम से है, लेकिन हेमंत सरकार ने आज झारखंड को देश और दुनिया में बदनाम कर दिया है. झारखंड की पहचान लूट खसोट,भ्रष्टाचार,नोटो के पहाड़ से हो गई है. हेमंत सरकार ने केवल खान, खनिज, जमीन को नहीं लूटा, बल्कि केंद्र सरकार की नल जल योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया.
घुसपैठियों की संरक्षक बन गई है सरकार
उन्होंने कहा, यह सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संरक्षक बन गई है. घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी में बदलाव आया है. आदिवासी आबादी तेजी से घटी है और मुस्लिम आबादी बढ़ी है. परिवर्तन यात्रा से जनता हेमंत सोरेन जवाब दो, 5 साल का हिसाब दो के नारों के साथ जवाब मांगेगी. राज्य में 1800 एकड़ से अधिक जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ है, जिसमे सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए 3000 करोड़ से अधिक रुपए का लेन-देन हुआ है. इसके तार कोलकाता तक जुड़े हैं.
परिवर्तन यात्रा जन भावनाओं की प्रतीक: दीपक प्रकाश
परिवर्तन यात्रा के प्रदेश संयोजक सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए है. यह यात्रा राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति है. जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में यह यात्रा राज्य में मील का पत्थर साबित होगी.
ये है परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम
पलामू प्रमंडल- 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 को संपन्न होगी.
हजारीबाग प्रमंडल- 21 सितंबर से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से प्रारंभ होगी और 28 को संपन्न होगी.
दक्षिण छोटानगपुर प्रमंडल- खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर से प्रारंभ होगी और 1अक्टूबर को संपन्न होगी.
संथाल प्रमंडल- 20 सितंबर को भोगनाडीह से प्रारंभ होकर 30 को संपन्न होगी.
धनबाद प्रमंडल- झारखंडी धाम से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 26 को संपन्न होगी.
कोल्हान प्रमंडल- चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी और 2 अक्टूबर को संपन्न होगी.
इसे भी पढ़ें –साइक्लोनिक सर्कुलेशन: झारखंड के 4 जिलों में कल फिर भारी बारिश, 5 में ऑरेंज अलर्ट जारी
Leave a Reply