Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा पंचायत भवन में शुक्रवार 5 जुलाई को तृतीय वर्ष रक्तदान शिविर आयोजन किया जाएगा. शिविर को सफल बनाने के लिए गुरुवार को रक्तदान जागरुकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के काशियाबेड़ा, गुढ़ा, मुचरिशोल, पहाड़पुर, मुढ़ाकाटा, आसनबनी, अर्जुनबेड़ा गांव-गांव घुमते हुए लोगों के बीच स्वपन कुमार महतो, भुषण चन्द्र महतो, लक्ष्मी कांत मण्डल, अर्जुन ठाकुर, सुमंत श्यामल, देवाशीष प्रधान आदि ने ग्रामीणों को रक्तदान के महत्व को समझाया. आयोजन समिति के स्वपन महतो ने बताया कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा राज्य में प्रत्येक पंचायत में रक्तदान शिविर आयोजन के लिए संकल्पित हैं. प्रत्येक वर्ष के भांति तीसरे वर्ष 5 जुलाई को पंचायत भवन गुड़ाबांदा में सफलता पूर्वक आयोजन के लिए युवा पीढ़ी, किसान, महिलाओं और छात्र – छात्राओं सभी से शिविर में उपस्थिति के लिए अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : Bahragora : जर्जर प्रतीक्षालय में ठहरने को मजबूर हैं यात्री