Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के मुढ़ाकाटी पंचायत अंतर्गत अर्जुनबेड़ा में मंगलवार की देर रात एक जंगली हाथी आ गया. हाथी ने जयंती रानी महतो के घर को आंशिक रूप से तोड़ दिया. घर में रखे 4 क्विंटल धान और 10 किलो गेहूं खाया व रौंद डाला. एसबेस्टस को भी तोड़ दिया. इससे जयंती रानी महतो को 15 हजार का नुकसान हुआ है. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से हाथियों ने गुड़ाबांदा वन क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. वन क्षेत्र से बाहर आकर हाथी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं और इनसे भय बना रहता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स ने लांच की विद्यादान व उत्कर्ष योजना