Dumaria (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा के बनमाकड़ी पंचायत सचिवालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुई. बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. विधायक ने इस अवसर पर कहा कि हेमंत सरकार राज्य के महिलाओं को सशक्त बना रही है. जन्म से पहले योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाता है. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 21 वर्ष से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और 49 वर्ष के महिलाओं को प्रतिमाह पेंशन योजना चलाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व सांसद ने भाजपा को बताया महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण विरोधी
जेएसएलपीएस महिला समूह को पहले की तुलना में तीन गुना अधिक लोन हेमंत सोरेन की सरकार में दिया गया. जिससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही हैं. विधायक ने कहा किसानों के 2 लाख तक केसीसी लोन माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना से ग्रामीणों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा सरकार आपके घर के पास आकर सभी योजनाओं का आवेदन ले रही है, जिससे सभी वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद मिल रही है. इस अवसर पर विधायक के हाथों 27 लाख से अधिक मूल्य के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. विभिन्न योजनाओं के आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किया गया. मौके पर अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्व जिला पार्षद बेलोवती मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, साकिला हेंब्रम समेत ग्रामीण व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : दो दिवसीय खेलो झारखंड खेल समारोह का हुआ उद्घाटन