पांच लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला गया
Ahmedabad : गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश अब जान पर बन आयी है. यहां देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया शहर में तीन मंजिला इमारत ढह गयी. इसके मलबे में दबने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी दो पोतियों की मौत हो गयी. हालांकि पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतकों की पहचान केशरबेन कंजारिया (65), प्रीतिबेन कंजारिया (15) और पायलबेन कंजारिया (18) के रूप में हुई है. बता दें कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
करीब छह घंटे तक चला राहत-बचाव अभियान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जाम खंभालिया शहर के गगवानी फली इलाके में मंगलवार शाम को तीन मंजिला इमारत ढह गयी. इसके मलबे में घर के सभी लोग दब गये. घटना की सूचना पाकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) , पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव अभियान शुरू किया. करीब छह घंटे के बचाव अभियान के बाद तीन लोगों के शव बरामद किये गये. वहीं पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है.
Leave a Reply