Search

गुजरात : फुटपाथ में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 18 में से 13 की मौत

Gujarat : गुजरात के सूरत में फुटपाथ में सो रहे लोगों के लिए एक ट्रक मौत बनकर आयी. सूरत में आंधी रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जब फुटपाथ में सो रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. मां-बाप के बीच सो रही 6 माह की बच्ची को खरोंच भी नहीं आयी . मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इसे भी पढ़ें -फिल्म">https://lagatar.in/kangna-seen-in-action-in-the-poster-of-film-dhakad-the-film-will-be-released-on-1-october/19041/">फिल्म

‘Dhakad’ के पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखी Kangna, फिल्म 1 अक्टूबर को होगी रिलीज

ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ में चढ़ी

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सूरत स्थित किम रोड के किनारे लगभग 18 लोग सो रहे थे. सड़क में तेज गति से चल रही ट्रक के सामने एक वाहन आ गया. वाहन के अचानक सामने आ जाने से ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. और फुटपाथ में सो रहे लोगों के ऊपर ट्रक चढ़ गयी. जिसमें सो रहे लोगों में 13 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन घायलों में भी कई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dc-inaugurates-devansh-multispeciality-hospital-patients-will-get-all-modern-facilities/19039/">बोकारो

: देवांश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का डीसी ने किया उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी सभी आधुनिक सुविधा हालांकि इस दर्दनाक हादसे में एक ऐसा चमत्कार भी सामने आया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. लाशों के बीच 6 महीने की एक बच्ची बच गयी. वह अपने माता-पिता के बीच सो रही थी. माता-पिता दोनों मर गये, जबकि बीच में सो रही बच्ची को खरोंच भी नहीं आयी. लाशों के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हादसे पर ट्वीट दुख जताया है पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण जान का नुकसान दुखद है. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाये. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/newborn-found-in-ranchi-station-my-friends-team-assigned-childline/19036/">रांची

स्टेशन में मिली नवजात, मेरी सहेली की टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा

मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये देने की घोषणा

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया है. उन्होंने PMNRF से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की. इसे भी पढ़ें -मरीजों">https://lagatar.in/rims-management-has-not-paid-the-agency-for-11-months-patients-may-have-food-stopped/19029/">मरीजों

के निवाले पर लग सकता है ग्रहण! 11 महीने से रिम्स प्रबंधन ने नहीं किया है एजेंसी को भुगतान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp