LagatarDesk : देशभर में आज 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनायी जा रही है. गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसे आषाढ़ी पूर्णिमा भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि गौतम बुद्ध ने इसी दिन ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना पहला उपदेश दिया था . इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करता है. वह अपने गुरु को यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करता है. सनातन धर्म में गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है.
शाम 3 बजकर 46 मिनट तक रहेगा पूर्णिमा तिथि
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई यानी कल शाम 5 बजकर 59 मिनट पर हो चुकी है. वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन 21 जुलाई यानी आज शाम 3 बजकर 46 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि को माना जाता है, इसलिए गुरु पूर्णिमा आज 21 जुलाई को मनाई जा रही है. पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने की मान्यता है. वहीं स्नान दान का समय सुबह 4 बजकर 13 मिनट से सुबह 4 बजकर 50 मिनट तक था. वहीं पूजन का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. साथ ही संध्या पूजन का समय शाम 7 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस बार गुरु पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है, क्योंकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर 22 जुलाई रात 12 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.
पीएम ने दी शुभकामनाएं
‘गुरु पूर्णिमा’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘गुरु पूर्णिमा’की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं.
पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2024