अंबाला से केतन शर्मा मैदान में
NewDelhi : हरियाणा में अगले महीने अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आप ने पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला शहर से केतन शर्मा, कालका से ओपी गुर्जर, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहल सिंह संधू, पानीपत शहर से रितु अरोड़ा, गुहला से राकेश खानपुर और जींद से वजीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही पार्टी’ ने सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. बता दें कि हरियाणा में नामांकन का आज आखिरी दिन है.
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the 6th list of candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/CfXKzzLUtE
— AAP (@AamAadmiParty) September 11, 2024
अब तक कुल 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है पार्टी
बता दें कि आप ने हरियाणा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी की थी. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 9 , तीसरी में 11 , चौथी में 21, पांचवीं में 9 और छठी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी अब तक कुल 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन आज ही है.
5 अक्टूबर को हरियाणा में होगी वोटिंग
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे. पहले चर्चा थी कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बात नहीं बन सकी. ऐसे में आप अकेले ही हरियाणा के चुनावी रण में उतरने जा रही है. वहीं कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से पूर्व विधायक सुमिता सिंह को टिकट दिया है. इसके बाद उनके घर पर समर्थकों का बधाई देने के लिए तांता लग गया. लोगों में खुशी है, ढोल नगाड़े बज रहे हैं. इस चुनाव में सुमिता सिंह का मुकाबला भाजपा के जगमोहन आनंद से होगा.
बल्लभगढ़ विस से कांग्रेस ने शारदा राठौर को नहीं दिया टिकट
कांग्रेस ने बल्लभगढ़ विधानसभा से पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर की जगह पराग शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी के इस फैसले से वह आहत हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने गलत फैसला लिया है. हमने अपने क्षेत्र में बहुत मेहनत की. टिकट न मिलने से मैं बहुत दुखी हूं. उनका कहना है कि पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया जिन्होंने कभी बल्लभगढ़ विधानसभा में आकर नहीं देखा. शारदा राठौर का कहना है कि वह अपने समर्थकों के बातचीत करने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरेंगी. कांग्रेस ने बल्लभगढ़ से पराग शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.