NewDelhi : यूपी के हाथरस में मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित करने का अनुरोध करते हुए SC में बुधवार को एक याचिका दायर की गयी है. हाथरस में मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | A PIL has been filed in the Supreme Court related to the Hathras stampede incident, that happened on July 2 claiming lives of 121 people. Here’s what Advocate Vishal Tiwari informed.
“In the PIL, we have requested the SC that an expert committee shall be constituted,… pic.twitter.com/DWQntVh9Z8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
कानूनी कार्रवाई शुरू करने का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिये जाने का अनुरोध
अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में इस घटना पर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया गया है. याचिका में सभी राज्य सरकारों को भी यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वे भगदड़ की घटनाओं से निपटने के लिए ब्लॉक/तहसील से लेकर जिला स्तर तक उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की जानकारी दें.
भगदड़ की घटना में 121 लोगों की मौत हो गयी
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मची भगदड़ की घटना में 121 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं. अधिकतर अनुयायियों की मौत दम घुटने के कारण हुई. हाल के वर्षों में हुई यह इस प्रकार की सबसे बड़ी त्रासदी है. हाथरस जिले के फुलरई गांव में प्रवचनकर्ता बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के कार्यक्रम में ढाई लाख से अनुयायी एकत्र हुए थे.
Leave a Reply