Hazaribagh : छत्तीसगढ़ के डूंगरगढ़ में विराजमान जैन धर्म के सर्वोच्च संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से हजारीबाग दिगंबर जैन पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों ने आशीर्वाद लिया. आशीर्वाद लेनेवालों में टोनी जैन छाबड़ा, जेपी जैन विनायका, अमर जैन विनायका, अभय जैन छाबड़ा और आलोक जैन कासलीवाल शामिल थे. भक्तों ने संपूर्ण दिगंबर जैन पंचायत हजारीबाग के धार्मिक श्रद्धालुओं के सुख, शांति, समृद्धि एवं धार्मिक भावना में अभिवृद्धि के लिए आचार्य श्री से आशीर्वाद मांगा. आचार्य श्री ने अपने संबोधन में कहा कि हजारीबाग के भक्तों में असीम ऊर्जा का प्रवाह है तथा उनका जोश, जज्बा और जुनून धार्मिक आस्था अन्य श्रद्धालुओं को प्रेरित करने वाला है.
इसे भी पढ़ें :राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले झारखंड युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन
आचार्य श्री ने चातुर्मास के लिए भक्तों को सकारात्मक संदेश प्रदान किया
हजारीबाग से डूंगरगढ़ पहुंचे भक्तों ने वर्तमान में हजारीबाग में मौजूद मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 शीतल सागर जी महाराज और एलाक 105 श्री निजानंद सागर जी महाराज के चातुर्मास के लिए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से प्रार्थना की. आचार्य श्री ने चातुर्मास के लिए भक्तों को सकारात्मक संदेश प्रदान किया. हजारीबाग दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी महामंत्री पवन अजमेरा के निर्देशन में दिगंबर जैन कार्यकारिणी के युवा डूंगरगढ़ पहुंचे और दिगंबर जैन संत आचार्य विद्यासागर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
दूसरी खबर
जतघघरा में दीक्षा हाई स्कूल का उद्घाटन
Barkattha : बरकट्ठा प्रखंड़ क्षेत्र के बरकनगांगो स्थित जतघघरा में दीक्षा हाई स्कूल का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक ने स्कूल के संचालक पिंटू कुमार और प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए शुभकामनाएं दीं. पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में यह विद्यालय परिवार अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सतडीहा सुरेश यादव, समाजसेवी विजय यादव, महेश यादव, विनोद यादव, अरुण यादव, संतोष यादव, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :राज्यपाल ने कोडरमा सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा