बिजली नहीं रहने से ग्रामीण आक्रोशित
alt="" width="600" height="400" /> ताजपुर के रहने वाले रीतेश कुमार ने कहा कि विभाग सिर्फ वसूली अभियान में लगा है. उपभोक्ताओं की समस्याओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. सांसद-विधायक कहते हैं कि जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदल दिया जाएंगे. लेकिन अबतक इसकी कोई पहल नजर नहीं आ रही.
जब बिल देते हैं, तो विभाग बिजली क्यों नहीं देता- शिव सिंह
alt="" width="600" height="400" /> वहीं बिजली नहीं रहने से आक्रोशित शिव सिंह कहते हैं कि जब विभाग बिल वक्त पर लेता है, तो बिजली क्यों नहीं देता. विभाग का दायित्व है कि उपभोक्ताओं की बिजली समस्या आती है, तो उसे तुरंत दूर किया जाए. जैसे बिल वसूली में तेजी दिखाई जाती है, वैसे ही ट्रांसफार्मर बदलने में भी शीघ्रता होनी चाहिए.
चंदे का पैसा ले लो, पर बिजली दे दो- रिक्की जैन
alt="" width="600" height="400" /> वहीं बिजली नहीं रहने से परेशान रिक्की जैन ने कहा कि चंदे का पैसा ले लो, पर बिजली जल्द दे दो. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. बिजली आधारित व्यवसाय ठप हो रहा है. मोबाइल भी जवाब दे दे रहा है. कितने दिनों तक मोमबत्ती और इनवर्टर से काम चलाएंगे. अब तो इनवर्टर की बैट्री भी जवाब देने लगी है.
उपभोक्ताओं की समस्याओं से विभाग को मतलब नहीं- झुन्नू सिन्हा
alt="" width="600" height="400" /> झुन्नू सिन्हा ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं से विभाग को मतलब नहीं है. उसे तो सिर्फ समय पर बिल का भुगतान चाहिए. कभी उपभोक्ताओं की समस्या को जानने का प्रयास भी बिजली विभाग की ओर से नहीं किया जाता है. बिल की राशि जमा करने में जरा भी देरी होने पर विभाग लाइन काट देता है. इसे भी पढ़ें: हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-due-to-the-treachery-of-monsoon-the-farmers-of-keredari-and-barkagaon-are-in-trouble/">हजारीबाग
: मॉनसून की दगाबाजी से केरेडारी और बड़कागांव के किसानों की बढ़ी परेशानी [wpse_comments_template]
Leave a Comment