चौपारण की दनुआ घाटी में हादसा, सभी लोग अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे वाराणसी
ट्रक की टक्कर से हुई दुर्घटना, पांच गंभीर रूप से घायल
सदर अस्पताल, हजारीबाग में चल रहा घायलों का इलाज
रांची के बरियातू के रहने वाले हैं सभी स्कॉर्पियो सवार
Chauparan: दनुआ घाटी में मंगलवार को एक स्कॉर्पियो 50 फीट खाई में गिर गई. हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक पांच गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कार्पियो सवार सभी लोग रांची के बरियातु के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना के संदर्भ में चालक मो. फुरकान ने बताया कि वह सभी लोगों को लेकर अस्थि विसर्जन के लिए वाराणसी जा रहा था. इस बीच दनुआ घाटी में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में जा गिरी.
इसे भी पढ़ें :रांचीः अपनी मांगों को लेकर चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने की कृषि मंत्री से मुलाकात
ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग पीएचइडी रांची में कार्यरत हैं. घटना की सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस और चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और फिर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में मरने वालों में योगेश प्रताप (45), नरेश सिंह (75) और संजीव शामिल हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायलों की चहचान नीरज (45), चालक मो. फुरकान (42 ), ऋषभ (17), संतोष शुक्ला (48) व परमानंद पांडेय (48) के रूप में हुई है. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी हुई थी.
दूसरी खबर
विभागों में आपसी समन्वय का अभाव विकास कार्यों के क्रियान्वयन में डाल रही अड़चन
जिला परिषद के कार्यों में देरी पर डीसी ने लगाई फटकार, अंचलाधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने का आदेश
अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कई निर्देश
Hazaribagh : विभागों में आपसी समन्वय के अभाव के कारण विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अड़चनें आ रही हैं. जिला परिषद के कार्यों में देर होने पर डीसी ने फटकार लगाई और सभी सीओ से संबंधित विभागों को समन्वयक बनाकर काम करने का आदेश दिया. दरअसल केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अड़चनों को समन्वय बनाकर दूर करने के उद्देश्य से अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में डीसी नैंसी सहाय ने स्वीकृत योजनाओं को सही समय पर धरातल पर उतारने एवं अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए कर्तव्यबोध के साथ सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कर काम करने की बात कही.
योजनाओं की समीक्षा
मौके पर जिला स्तर से डीएमएफटी की ओर से स्वीकृत योजनाओं के समीक्षा के क्रम में भूमि विवाद अथवा स्थानीय मामले को लेकर कोई भी योजनाएं बीच में नहीं रूके, इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को भूमि विवादों को निबटारे में गंभीर होकर सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि संबंधित मामलों के लिए राजस्व शाखा एवं अंचलाधिकारियों से समन्वय कर योजनाओं को यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, आगंनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार व मॉडलीकरण आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. इसका क्रियान्वयन विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा है. इसमें जिला परिषद को आंवटित कार्य के क्रियान्व्यन में समन्वय के अभाव के कारण हुई देरी पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई. साथ ही अंचलाधिकारियों के साथ कॉर्डिनेट कर अड़चनों को दूर करते हुए कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : वीडियो बना किशोरी का करता था यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार समेत 3 खबरें
खेल मैदान की जमीन चिह्नित नहीं करने पर डीसी ने जताई नाराजगी
बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में पोटो हो खेल मैदान निर्माण योजना के तहत खेल मैदान के भूमि चिन्हितीकरण में रूचि नहीं लेने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति पर डीसी ने खासी नाराजगी जताई. उन्होंने अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनकी ओर से जमीन नहीं ढूंढ पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हितीकरण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. इसके अलावे बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना जैसे राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के लिए लाभुक एवं योजना स्थल का चयन कर योजनाओं को समय पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
प्रमाण पत्रों में विलंब करने पर कार्रवाई की चेतावनी
मौके पर सेवा अधिकार गारंटी अधिनियम के तहत झारसेवा के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं की समीक्षा के क्रम में अंचल एवं प्रखंड स्तर से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए निर्गत जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्रों के निर्गत करने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर डीसी ने कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिनियम के धाराओं के तहत लापरवाह अधिकारियों पर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के भविष्य, रोजगार से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अतः संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समयसीमा के अंदर प्रमाण पत्रों का निष्पादन करें.
काम में व्यवधान डालने पर प्राथमिकी का निर्देश
मौके पर डीसी ने सभी कार्यकारी एजेंसियों को जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिरोध अथवा व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्ति, तत्वों पर सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
तीसरी खबर
पूर्व विधायक ने निराश निवेशकों का बढ़ाया उत्साह
Chauparan: गृह मंत्री अमित शाह के निर्णय से पूरे बरही विधानसभा सहित झारखंड के लाखों निवेशकों में खुशी की लहर है. यह बात बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार ने ””सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल”” की शुरुआत होने के बाद कही. पूर्व विधायक ने कहा कि निवेशकों में उम्मीद टूट चुकी थी कि अब उनकी राशि वापस नहीं होगी. लेकिन मोदी सरकार निवेशकों का उम्मीद बन कर आई और जल्द मेहनत की राशि वापसी का रास्ता साफ हो गया. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल का मकसद सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा करोड़ों लोगों की मेहनत की कमाई को लगभग 45 दिनों में वापस करना है. पूर्व विधायक ने निवेशकों से कहा कि वह अपने मोबाइल नंबर के साथ आधार नंबर लिंक करवा लें. बैंक खाता को आधार से जोड़ लें ताकि राशि रिफंड की जा सके. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए साझा सेवा केंद्र जमाकर्ताओं की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का हरेक निर्णय जनकल्याकारी व जनहित में होता है. आने वाले चुनाव में मोदी जी की फिर से सरकार बननी तय है.
Leave a Reply